प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पहली बारिश भी नहीं झेल पाया. लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बारिश में धंस गया और सड़क पर करीब 15 फीट लंबा गड्ढा हो गया. देर रात इस गड्ढे की चपेट में आकर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई जिसकी सूचना मिलते ही रात में ही गड्ढे को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया. अब इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने लिखा है कि “सरकार के भ्रष्टाचार का इससे बड़ा साक्ष्य क्या होगा” आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया था. ये 340 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे 22 हजार करोड़ की लागत से बना है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिलों को काफी लाभ मिला है. इस एक्सप्रेस-वे की खास बात यह भी है कि इसपर आपातकालीन स्थिति में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को भी उतारा जा सकता है. यहां लैंडिंग/टेक ऑफ के लिए जनपद सुल्तानपुर में 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का भी निर्माण हुआ है.
आपको बता दें कि लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सड़क हलियापुर के पास धंस गई जिसकी वजह से यहां 15 फीट गहरा एक गड्ढा हो गया. रात में कई वाहन इसकी चपेट में आए. बताया जा रहा है कि गड्ढे की वजह से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है और कई लोगों को मामूली चोटे भी आई हैं.
मौके पर पुलिस और यूपीडा की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. रात में ही यूपीडा की टीम ने गड्डे को भरने का काम शुरू कर दिया और रात में ही गड्डे को भरकर आवागमन शुरू कर दिया गया. राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटे नहीं आई.
मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए सपा नेताओं ने की किडनी की पेशकश, अखिलेश को दी जानकारी
ADVERTISEMENT