Baghpat News: 22 फरवरी की तारीख भले ही सत्ताधारी भाजपा योगी 2.0 के दूसरे बजट पेश करने को लेकर ऐतिहासिक बता रही हो, लेकिन आपको बता दें कि आज से पूरे दो साल पहले उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसे ऐतिहासिक युद्ध की खबर सामने आई थी, जिसने सोशल मीडिया पर जलजला सा ला दिया था. दरअसल, 22 फरवरी, 2021 को बागपत में दो पक्षों के बीच सड़क पर लाठी-डंडों से मार-पिटाई का वीडियो खूब वायरल हुआ था. यह विवाद दो चाट दुकानदारों के बीच (Baghpat Chat Fight Video Viral) शुरू हुआ था. आपको बता दें कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार में एक चाट दुकानदार ने दूसरे चाट दुकानदार के ग्राहक को अपने पास बुला लिया था और फिर क्या था बाजार ‘रणभूमि’ में तब्दील हो गया और ऐसी जंग छिड़ी कि जिसे मौका मिला वह बहती गंगा में हाथ धोता गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इसके जमकर मीम्स बने. झगड़े में मुख्य किरदार निभाने चाचा के नाम से महशूर हरेंद्र सिंह नामक शख्स के तो जमकर मीम्स सोशल मीडिया पर चले थे. उस वक्त लोगों ने ‘चाचा‘ की हेयरस्टाइल की तुलना मशहूर साइंटिस्ट अलबर्ट आइंस्टीन से कर डाली थी. वहीं, अब इस घटना के 2 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर फिर एक बार इसकी खूब चर्चा हो रही है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं लिए मजे
@old_cricketer नामक ट्विटर यूजर ने कहा, “बागपत के चाट युद्ध की याद है.”
@vidrohi_official नामक ट्विटर यूजर ने कही ये बात
सुयाश सिंह नामक ट्विटर यूजर ने कहा, “चाट विद्रोह, 22 फरवरी, सन 2021. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्वतंत्र भारत का पहला चाट विद्रोह हुआ था. इस भीषण युद्ध में शामिल समस्त पराक्रमी योद्धाओं को नमन.”
दानिश चौधरी नामक ट्विटर यूजर ने कहा, “बागपत का प्रसिद्ध चाट युद्ध आज के दिन ही लड़ा गया था. एक तरफ देश और दुनिया की निगाहें रूस और यूक्रेन के जंग पर टिकी है, जो आज ही शुरू हुई थी तो दूसरी तरफ इसी दिन बागपत की वो चाट वालों की जंग को भी दो साल हो गए हैं.”
चाचा ने बदला अपना आइंस्टीन वाला लुक
गौरतलब है कि घटना के वायरल होने के बाद फेमस हुआ ‘चाचा’ ने तब अपनी हेयरस्टाइल को लेकर बताया था, कि वो साईं बाबा के भक्त हैं और पूजा करते है. उन्होंने कहा कि वे अपने बालों को हरिद्वार में बहाते हैं और दो साल में एक बार ही बाल कटवाते हैं. मगर अब ‘चाचा’ ने अपना हेयरस्टाइल चेंज कर लिया है. उन्होंने कहा कि वे अपने बालों के कारण सेलिब्रिटी की तरह प्रसिद्ध हो गए थे. इसके चलते उनकी चाट की दुकान पर आकर लड़के-लड़कियां उनके साथ सेल्फी लेते थे. सेल्फी के कारण दुकान में ग्राहक हैंडल करने में परेशानी हो रही थी. इसलिए उन्होंने अपने बाल कटवा दिए हैं.
इसलिए हुई थी ‘चाट युद्ध’ की शुरुआत
आपको बता दें कि बागपतके बड़ौत शहर में दो चाट की दुकानें थीं. दोनों दुकान वालों के बीच ग्राहकों को बुलाने की बात पर कहासुनी हुई. कुछ ही मिनटों में ये कहासुनी लाठी-डंडों तक आ गई. इस लड़ाई में कुछ लोगों को चोटें आई थीं. बाद में पुलिस ने सबको थाने बुलाकर मामला सुलझा दिया था. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद झगड़े में मुख्य किरदार निभाने वाले हरेंद्र रातों रात चर्चा का विषय बन गए थे, जिनकी आज भी खूब चर्चा होती है.
ADVERTISEMENT