ममता बनर्जी ने दिखाया ‘BJP वॉशिंग मशीन’ का डेमो, अखिलेश ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

यूपी तक

30 Mar 2023 (अपडेटेड: 30 Mar 2023, 08:41 AM)

UP Political News: आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तो उत्तर…

ममता बनर्जी ने दिखाया ‘भाजपाई वॉशिंग मशीन’ का डेमो, अखिलेश ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

ममता बनर्जी ने दिखाया ‘भाजपाई वॉशिंग मशीन’ का डेमो, अखिलेश ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

follow google news

UP Political News: आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तो उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ जोरदार ढंग से मोर्चा खोल दिया है. इस बीच ममता ने केंद्र सरकार की ओर से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया है. दरअसल, बुधवार को ममता बनर्जी एक वॉशिंग मशीन लेकर मंच पर आईं. ममता ने इस वॉशिंग मशीन को ‘बीजेपी वॉशिंग मशीन’ का नाम दिया. इस मशीन से पश्चिम बंगाल की सीएम ने लाइव डेमो किया और दिखाया कि कैसे मशीन में जाते ही काले कपड़े सफेद हो जाते हैं. वहीं, ट्विटर पर सीएम ममता का वीडियो शेयर सपा चीफ अखिलेश ने उनका समर्थन किया और सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘यूपी में एडवांस मॉडल चल रहा है, जिसमें माफिया भी धुल जाते हैं और धोनेवाले खुद भी.’

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने ट्वीट कहा, “दीदी ने भ्रष्टाचार की कालिख से पुते लोगों को भाजपा में शामिल होने पर सफेदपोश होकर बाहर निकालनेवाली जिस ‘भाजपाई वॉशिंग मशीन’ का डेमो दिखाया है, उसका उप्र में एडवांस मॉडल चल रहा है जिसमें माफिया भी धुल जाते हैं और धोनेवाले खुद भी. सरकार माफिया न सही तो ऐसे लोगों की ही सूची दे.”

गौरतलब है कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. अखिलेश-ममता की मुलाकात के बाद सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा था, ‘‘यह फैसला किया गया है कि तृणमूल कांग्रेस और सपा भाजपा से लड़ने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. दोनों पार्टियां कांग्रेस से दूरी बनाए रखेंगी.”

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने वर्ष 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस कर समर्थन किया था, जिसके जवाब में ममता बनर्जी ने वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश की पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था.

    follow whatsapp