भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने पर हड़कंप मच गया है. एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि ‘घटना के बाद होटल मैनेजर का दावा था कि आकांक्षा ड्रिंक करके लड़खड़ाते हुए आई थी. लेकिन उसके पेट में तो कुछ मिला ही नहीं, सिर्फ भूरे रंग का कुछ पदार्थ मिला है, वह क्या है, इसके बारे में प्रशासन बताए.’
ADVERTISEMENT
मां मधु दुबे का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और इसमें होटल मैनेजर भी शामिल है. मैनेजर ने आरोपियों को पहले से ही कमरे में बैठा रखा था.
मधु दुबे ने ये भी कहा कि ‘पुलिस आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है तो उनके घरों को सील करे.’
वकील ने भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल
एक्ट्रेस की मां की तरफ से किए गए वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि ‘आकांक्षा के पेट से ना तो खाना मिला ना ही कोई लिक्विड पाया गया. फिर वो भूरे रंग का दिखने वाला 20ml का पदार्थ क्या है?’
वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा है, “अगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ नहीं मिला है, तो वो भूरे रंग का पदार्थ क्या है? आकांक्षा के पेट में खाना नहीं पाया गया, ना ही कोई लिक्विड पाया गया और ना ही ब्रीदिंग स्पेस में शराब पाई गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक पेट में भी कुछ नहीं था. लेकिन एक भूरे रंग का 20 एमएल का अपरिचित सा लिक्विड टाइप का पदार्थ उनके पेट में पाया गया है. आकांक्षा का म्यूकस मेंब्रेन ऑफ स्टमक चोक्ड पाया गया है.”
वकील के अनुसार, “आकांक्षा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी कलाई पर भी चोट के निशान की बात पता चली है. जबकि पुलिस ने कहा था कि उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं.”
होटल के कमरे में मृत पड़ी मिली
बता दें कि 26 मार्च को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थी. उनके गले में फांसी का फंदा लगा पाया गया था. इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थी.
समर संग लिव-इन रिलेशनशिप में थीं आकांक्षा
हालांकि पुलिस को जांच में पता चला था कि आकांक्षा, सिंगर समर सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं. मौत के कुछ समय पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था. पुलिस ने शक जताया था कि समर की वजह से आकांक्षा पर मेंटल दबाव पड़ा होगा. पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा था कि आकांक्षा की मौत फंदे से लटकने की वजह से ही हुई होगी और उनके साथ किसी तरह की जोर जबरदस्ती नहीं की गई थी.
ADVERTISEMENT