Agra News Hindi: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने एक युवक की जान ले ली. युवक की हत्या से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है. वायरल वीडियो में युवक सौरभ कुलश्रेष्ठ, तेज रफ्तार दौड़ रहे ट्रक की खिड़की से लटका हुआ नजर आ रहा है. वहीं, जब घटना को देख लोग ट्रक का पीछा करते हुए बढ़ते हैं, तो आगे सौरभ खून लतपथ हालात में मिला. इसके बाद सौरभ को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. खौफनाक वीडियो के सामने आने के बाद शमसाबाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर साहब सिंह और क्लीनर सुनील कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT