ट्विटर पर अखिलेश यादव का ब्लू टिक बरकरार पर सीएम योगी का गायब! क्यों हुआ ऐसा, समझिए

आशीष श्रीवास्तव

21 Apr 2023 (अपडेटेड: 21 Apr 2023, 03:23 AM)

Twitter Blue Tick: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के कई बड़े मंत्रियों का शुक्रवार को ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया. आपको…

UPTAK
follow google news

Twitter Blue Tick: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के कई बड़े मंत्रियों का शुक्रवार को ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया. आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित सरकार के अन्य मंत्रियों और बसपा चीफ मायावती के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट दिया गया है. यूपी भाजपा के अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा लिया है जबकि समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक नहीं हटाया गया है. फिलहाल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) समेत कई अन्य नेताओं के अकाउंट पर ब्लू टिक अभी भी बरकरार हैं. गौरतलब है कि ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की थी कि 20 अप्रैल के बाद से उन ट्विटर अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें...

यूपी के किन बड़े नेताओं का हटा ब्लू टिक

आपको बता दें कि सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, राम गोपाल यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, SBSP चीफ ओम प्रकाश राजभर, बीजेपी सांसद रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, बृजभूषण शरण सिंह, सत्यपाल सिंह, हरीश द्विवेदी, हेमा मालिनी, जके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट चुका है.

CM Office, GoUP को मिला ग्रे टिक

आपको बता दें कि CM Office, GoUP और यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को अब ग्रे टिक मिल गया है. इसके अलावा, भाजपा सांसद वरुण गांधी, मेनका गांधी, अजय मिश्रा टेनी, महेंद्र नाथ पांडे, महेश शर्मा, कौशल किशोर को ग्रे टिक मिल गया है.

    follow whatsapp