सपा MLA राकेश प्रताप सिंह ने पुलिस के सामने निकाली पिस्टल, बोले- यहीं गोली मार लूंगा खुद को

अमितेश त्रिपाठी

10 May 2023 (अपडेटेड: 10 May 2023, 10:44 AM)

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में नगर निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच मारपीट की नौबत आ गई है.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में नगर निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच मारपीट की नौबत आ गई है. बुधवार को सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पर थाने के अंदर भाजपा के नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीटने का आरोप है. मामला अमेठी स्थित कोतवाली गौरीगंज का है.

यह भी पढ़ें...

अब इसी मामले में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोंक का एक वीडियो सामने आया है.

वीडियो में दिख रहा है कि सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, पुलिस से कह रहे हैं कि ‘वह पिस्टल निकाल कर खुद को गोली मार देंगे.’ इतना कहने के बाद सपा विधायक ने पुलिस के सामने पिस्टल निकाल दी और वह खुद के कनपटी पर पिस्टल रखने वाले थे, तभी वहां मौजूद उनके समर्थकों और पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका. इसके बाद समर्थकों ने सपा विधायक से पिस्टल से छीन ली.

https://twitter.com/UPTakOfficial/status/1656233030518964224

क्या है पूरा मामला?

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह थाने के अंदर भाजपा के नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन सपा विधायक नहीं रुके. मौके पर जमकर गाली-गलौच भी हुई.

सपा विधायक ने ये कहा

हालांकि, सपा विधायक का आरोप है कि पहले उनके संग मारपीट हुई, भाई को मारा गया, हत्या का प्रयास हुआ, गाली दी गई तब उनकी यह प्रतिक्रिया सामने आई. सपा विधायक ने पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘हमारे कार्यकर्ताओं की लगातार पिटाई हो रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.’

बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति ने लगाए ये आरोप

नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक के समर्थकों और परिजनों ने उनकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला किया. दीपक के मुताबिक, जब वह थाने के अंदर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद विधायक राकेश प्रताप सिंह ने उनपर हमला बोल दिया. दीपक के अनुसार इस दौरान विधायक ने उनसे कहा, ‘मेरे से बड़े गुंडे हो?’ दीपक का आरोप है कि जब ये सब घटना घट रही थी, तब पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

मामले में एसपी ने क्या कहा?

अमेठी के एसपी डॉ. इलामारन ने बताया कि गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह थाने के पास धरने पर बैठे थे. इसी बीच बुधवार को विरोधी पक्ष भी थाने पर आ गया. इस बीच में दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. कुछ लोगों को चोट आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति बहाल की. चोटिल लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp