प्रयागराज में पुलिस की सुरक्षा के बीच पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर यूपी में सियासी तपिश काफी तेज है. लाइव कैमरे पर हुई हत्या के विजुअल्स को लेकर अलग-अलग तबके से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इन सबके बीच रामपुर से जो सियासी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, वो बेहद खास है. यह प्रतिक्रिया बीजेपी के लिए कई मायनों में अलार्मिंग भी है. आइए इसे सिलसिलेवार समझते हैं.
ADVERTISEMENT
बीजेपी ने दिए मुस्लिमों को टिकट और अब उन्होंने लौटा दिए?
यूपी में अतीक अहमद की हत्या से पहले निकाय चुनावों को शोर तेजी पकड़ रहा था. अब निकाय चुनाव कहने को तो नजदीक आते जा रहे हैं, लेकिन अतीक हत्याकांड की चर्चा के बीच इनकी चर्चाएं कुछ मद्धम जरूर पड़ गई हैं. इसी दौरान रामपुर से आई एक सियासी खबर ने सबको चौंका दिया है. यूपी तक के सियासी शो, मुद्दे की बात, में रामपुर से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार तमकीन फयाज ने बताया है कि यहां कुछ मुस्लिम कैंडिडेट्स ने बीजेपी के टिकट लौटाए हैं.
तमकीन फयाज ने शो के दौरान पूछे गए एक सवाल में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूपी में बीजेपी की पसमांदा सियासत और निकाय चुनावों के अपने नेचर की वजह से इस बार रामपुर में बीजेपी के पास भी मुस्लिम उम्मीदवार मिले थे. ये टिकट सभासद स्तर पर मिले थे. तमकीन फयाज बताते हैं कि अतीक हत्याकांड के बाद वायरल हुए इसके वीडियो ने जमीनी सेंटिमेंट्स को काफी प्रभावित किया है. बीजेपी की स्थानीय लीडरशिप में शामिल नेता के हवाले से वह बताते हैं कि ये मुस्लिम कैंडिडेट अपना टिकट पार्टी को वापस कर चुके हैं. उन्हें लगता है कि वे बीजेपी के चुनाव चिह्न पर विनिंग वोट हासिल नहीं कर पाएंगे. हालांकि इन उम्मीदवारों ने पार्टी को यह भी आश्वस्त किया है कि वे आखिरकार साथ ही हैं. अगर निर्दलीय लड़ने पर उन्हें जीत मिलती है, तो इसके बाद वे फिर बीजेपी का थामन लेंगे.
यूपी तक पर हुई इस पूरी डिबेट को आप यहां नीचे शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT