गोरखनाथ मंदिर में जवानों पर हमला: आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं, जानें फैमिली बैकग्राउंड

संतोष शर्मा

• 08:20 AM • 04 Apr 2022

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम PAC के जवानों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी नामक आरोपी के बारे…

UPTAK
follow google news

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम PAC के जवानों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी नामक आरोपी के बारे में कुछ अहम जानकारी सामने आई हैं.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है. अहमद मुर्तजा अब्बासी के पिता मोहम्मद मुनीर कई फाइनेंस कंपनियों में लीगल एडवाइजर रहे हैं. मुर्तुजा अब्बासी के चाचा गोरखपुर के बड़े डॉक्टर हैं और अब्बासी हॉस्पिटल के मालिक हैं.

बताया जा रहा है कि आरोपी मुर्तुजा अब्बासी की 2017 से मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसे अकेले रहने की आदत थी, जिसकी वजह से एक बार शादी, बातचीत के दौरान टूट गई. बाद में दूसरी लड़की से शादी हुई तो, पत्नी छोड़ कर चली गई. आरोपी मुर्तजा अब्बासी का अहमदाबाद समेत कई शहरों में इलाज भी चल चुका है.

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया,

“गोरखनाथ थाने के गेट नंबर-1 के पास रविवार शाम 7 बजे ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों पर एक व्यक्ति ने हमला किया और धार्मिक नारे भी लगाए. हमले में 2 सिपाही घायल हुए.”

प्रशांत कुमार

आपको बता दें कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़ने की कोशिश में आरोपी भी घायल हो गया था. उल्लेखनीय है कि गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की सर्वोच्‍च पीठ है और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस पीठ के महंत हैं.

गोरखपुर जोन (क्षेत्र) के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अखिल कुमार ने बताया था कि हमले में आरक्षी गोपाल कुमार गौड़ और अनिल पासवान घायल हुए थे. इसके बाद घायलों को गुरु गोरखनाथ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. एडीजी ने बताया कि इस दौरान वह व्‍यक्ति भी घायल हो गया और उसका भी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

कुमार ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है और हर बिंदुओं पर जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ यहां अक्सर आते हैं और इस दृष्टि से भी मामले के हर पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.

नई सरकार में वाराणसी, गोरखपुर को गिफ्ट, उड़ान योजना में मिली नई फ्लाइट, डिटेल्स जानिए

    follow whatsapp