Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने तीन महिला स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये महिलाएं महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में महिलाओं के बीच जाकर उनकी चेन छीन लेती थीं और मौके से फरार हो जाती थीं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. जांच में पुलिस ने 3 महिलाओं की पहचान कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला बांदा के प्रसिद्ध गौरा बाबा मंदिर से सामने आया है. दरअसल महाशिवरात्री के मौके पर गौरी बाबा मंदिर में काफी भीड़ थी और महिलाएं पूजा करने आई थीं. इसी दौरान वहां कुछ महिलाओं को एहसास हुआ कि गले में पड़ी उनकी चेन गायब हो गई. पीड़ित महिलाओं ने मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला. तब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी महिलाओं की पहचान की और उनकी तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पकड़ी गई तीन महिलाओं में से दो महिलाएं जिला भदोही और एक महिला जिला चित्रकूट की है. अब पुलिस इन महिलाओं के गैंग का भी पता लगाने में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इनके कब्जे से 3 सोने की चेन, जिसमे एक चेन के दो टुकड़े और एक चेन पूरी बरामद की है. इन तीनों महिलाओं की उम्र भी करीब 50 साल के आस-पास बताई जा रही है.
इस पूरे मामले पर SP अभिनंदन ने बताया, “महाशिवरात्रि के पर्व के दौरान मंदिर से महिलाओं की चेन चोरी होने की घटना सामने आई थी, जिसमें अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था. CCTV की मदद से 3 महिलाओं को चेन समेत पकड़ गया है. इनके कब्जे से 3 चेन बरामद हुई हैं. जेल भेजकर आगे की कर्रवाई की जा रही है.”
ADVERTISEMENT