Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां माता पिता खेती किसानी में जुटे थे कि युवती मौका पाकर अपने घर के जेवरात और नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. खेत से लौटने पर घर मे युवती के न होने से माता पिता के होश उड़ गए. उन्होंने खोजबीन शुरू की, न मिलने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई. युवती के पिता का कहना है कि बड़ी बहन के ससुराल में बेटी का आना जाना था. साथ ही उन्होंने वहीं के एक युवक पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी का कहना है कि लड़की की खोजबीन के लिए टीम लगाई गई है, जल्द ही बरामद करके आगे की कानूनी की जाएगी.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत के दौरान बताया कि वो 10 मार्च को खेत गए हुए थे. उसी दौरान घर में अकेले मौका पाकर मकान में रखे करीब एक लाख रुपये के गहने और 15000 रुपये नकद लेकर लड़की फरार हो गई है. खोजबीन करने पर वह नहीं मिली. फरार युवती के पिता ने कहा, “हमारी बड़ी बेटी की शादी हमीरपुर में हुई है, जहां हमारी बेटी आती जाती थी. वहां के रहने वाले एक युवक से बेटी की बातचीत होती थी, जिसे समझाया भी गया था, वही हमारी बेटी को ले गया है. युवक का मोबाइल भी बंद है. उसके परिवार में पता किया गया तो युवक भी फरार है.’ पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
SHO पैलानी कुलदीप तिवारी ने बताया कि ‘एक युवती एक युवक के साथ लापता हुई है. घर से कुछ गहने और पैसे भी साथ ले गई है. इसके संबंध में युवती के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है. युवती की तलाश के लिए टीम लगाई गई है, जल्द ही बरामद करके आगे की कार्यवाही की जाएगी.’