Bareilly News Hindi: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का कनेक्शन की कहीं न कहीं बरेली की जेल से भी जुड़े होने की आशंका है. दरअसल, बरेली जिला जेल में बाहुबली अतीक अहमद का भाई और पूर्व विधायक अशरफ बंद है. और पहले अतीक अहमद भी यहां बंद रह चुका है. इसी संवेदनशीलता के चलते डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने सोमवार को जिला जेल में दल बल के साथ छापा मारा. चेकिंग के दौरान डीएम-एसएसपी ने अशरफ की बैरक सहित सभी बैरकों की तलाशी करवाई. साथ ही अशरफ से मिलने वालों की जांच के आदेश दिए. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ की गई. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि यह रूटीन चेकिंग थी और जेल में सब ठीक-ठाक मिला.
ADVERTISEMENT
हाई अलर्ट सुरक्षा में है अतीक का भाई
आपको बता दें कि बरेली जेल में बाहुबली अतीक अहमद का भाई अशरफ जिस बैरक में रखा गया है, वहां पर हाई अलर्ट सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. उमेश हत्याकांड के बाद से अशरफ की सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता कर दिए गए हैं.
एसटीएफ ने डाला बरेली में डेरा
मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ ने भी बरेली में ढेरा डाला है. इसके अलावा कई अन्य सुरक्षा एंजेसी ने भी बरेली मे डेरा डाला हुआ है. बीते कई दिनों से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी बरेली में डेरा डाले हुए हैं.
दूसरी जेल की हो रही है तलाश?
चर्चा यह भी हो रही है कि अतीक अहमद के भाई और कई अन्य कैदियों को बरेली से शिफ्ट करके दूसरी अन्य जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि इस संबंध में बरेली प्रशासन के किसी भी अधिकारी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
ADVERTISEMENT