बरेली: फीस जमा न होने पर परीक्षा से रोका! 9वीं की छात्रा ने तोड़ ली जिंदगी की डोर, मचा कोहराम

कृष्ण गोपाल यादव

04 Mar 2023 (अपडेटेड: 04 Mar 2023, 06:17 AM)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाली मासूम ने कथित फांसी लगाकर…

UPTAK
follow google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाली मासूम ने कथित फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. परिवार के लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ने समय पर फीस जमा न होने की वजह से उनकी बच्ची को परीक्षा देने से रोक दिया, जिस बात से आहत होकर बच्ची ने इतना बड़ा कदम उठा लिया.

यह भी पढ़ें...

‘फीस जमा न करने पर परीक्षा देने से रोका’

दरअसल बरेली के थाना नबावगंज क्षेत्र के रहने वाले अशोक कुछ सालों से थाना बारादरी क्षेत्र के दुर्गा नगर इलाके मे किराए के मकान में रहते हैं. वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. मृतक बच्ची के पिता का आरोप है कि इनकी बेटी संजय नगर के प्राइवेट स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी.

आरोप है कि स्कूल की कुछ बकाया फीस होने की वजह से इनकी बच्ची को परीक्षा देने से रोक दिया गया था. फीस जमा करने के लिए परिवार ने कुछ समय भी मांगा, लेकिन स्कूल वालों ने समय देने से मना कर दिया और मासूम को परीक्षा देने से रोक दिया गया.

आहत थी मासूम

परिवार का कहना है कि फीस की वजह से परीक्षा में न शामिल होने की बात पर बच्ची तनाव में थी. वह इस बात से काफी आहत थी. इसी बीच मासूम ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मासूम के माता-पिता रो-रोकर बेहाल हैं.

जांच के बाद ही होगी आगे की कार्रवाई

घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया, “9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. शिकायत पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर, घरवालों से और स्कूल प्रबंधन से बात करके जांच के बाद ही कारण साफ हो पाएगा.”

    follow whatsapp