Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका के साथ निकाह किया और फिर उसका चेहरा ही चाकुओं से गोद डाला. इस हमले में युवती गंभीर तौर से घायल हो गईं. पीड़ित को इलाज के लिए फौरन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
ये सनसनीखेज मामला बरेली के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव मवाई से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक. पीड़ित बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर में रहकर सिलाई का काम करती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात अपने भाई के दोस्त से हुए. दोनों दोस्त बन गए और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
कानपुर में जाकर कर लिया था निकाहा
मिली जानकारी के मुताबिक, 1 साल पहले से ही युवती का प्रेम-प्रसंग भाई के दोस्त शमीम के साथ चल रहा था. इसी बीच दोनों ने कानपुर जाकर निकाह कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, युवती के पिता ने बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था. इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था.
और कर दिया हमला
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले युवती ने शमीम को छोड़ दिया और वापस अपने घर आकर रहने लगी. इसी बीच शमीम युवती के घर पहुंच गया और उसने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आरोपी ने युवती से घर छोड़ उसके साथ चलने के लिए कहा. मगर युवती ने साफ मना कर दिया. आरोप है कि इसी बात से गुस्साएं आरोपी शमीम ने उस पर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंचे लोगों ने शमीम को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पीड़िता को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि प्रेमी ने प्रेमिका पर हमला कर चेहरे पर चाकू मार दिया था. आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT