गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है: बीजेपी सांसद मेनका गांधी

यूपी तक

02 Apr 2023 (अपडेटेड: 02 Apr 2023, 05:29 PM)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इसमें वह लोगों को…

UPTAK
follow google news

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

इसमें वह लोगों को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि “गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है. एक बहुत मशहूर विदेशी रानी होती थी, ‘क्लियोपैट्रा’ वो गधे के दूध में नहाती थीं. दिल्ली में गधे के दूध का साबुन 500 रुपए में एक बिक रहा है. क्यों न हम लोग बकरे के दूध का और गधे के दूध का साबुन बनाएं.”

ये वीडियो बल्दीराय में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इसमें मेनका गांधी लोगों से कह रही हैं कि गधे बहुत कम हो रहे हैं. इसके बाद वे सवालिया अंदाज में कहती हैं कि ‘कितने दिन हो गए आप लोगों को गधे देखे हुए. कम हो गए हैं. गधे कम होने से धोबी का काम खत्म हो गया है, लेकिन लद्दाख में उन्होंने गधों से दूध निकालना शुरू किया और गधे के दूध से साबुन बनाया.’

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि ‘पेड़ गायब हो रहे हैं. लकड़ी इतनी महंगी हो गई है कि आदमी मरते वक्त भी अपने पूरे परिवार को कंगाल करता है. 15-20 हजार रुपये लकड़ी पर खर्च होते हैं. इससे अच्छा है हम गोबर के लंबे कंडे बनाएं उसमें सामग्री खुशबूदार लगा दें. एक ऑर्डर लगा दें कि जो भी मरता है उसको गोबर के कंडो से हम लोग जला दें. इसमें 1500 से 2000 हजार रुपये के रस्म रिवाज आएंगे. आप लोग कंडे बेचोगे तो लाखों लाख रुपये के कंडे बिक जाएंगे.’

मेनका गांधी यही नहीं रुकी. उन्होंने कहा, “मैं नहीं चाहती कि आप जानवरों के ऊपर कुछ भी पैसा कमाएं. बकरी-गाय पाल करके आजतक कोई अमीर नहीं हुआ है.

इसके बाद मेनका गांधी ने कहा कि पूरे सुल्तानपुर में 25 लाख लोगों के बीच मुश्किल से 3 डॉक्टर होंगे. कभी-कभी वो भी नहीं होते. गाय बीमार हो गई, भैंस बीमार हो गई, बकरा बीमार हो गया तो आपके लाखों रुपये चले जाते हैं.

(रिपोर्ट- महेश शर्मा, यूपी तक)

    follow whatsapp