रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है.
ADVERTISEMENT
वहीं, यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी सांसद मां मेनका गांधी से सेल्फी ली.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया,
“हमारे नए संसदीय परिसर के उद्घाटन के इस ऐतिहासिक अवसर पर मैंने वर्तमान लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य से एक साथ सेल्फी लेने का अनुरोध किया.”
बता दें कि वरुण गांधी की मां मेनका गांधी यूपी के सुल्तानपुर से सांसद हैं.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
वहीं, संसद के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को आदर और उम्मीद के भाव से देख रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारत आगे बढ़ता है तो विश्व आगे बढ़ता है.
मोदी ने कहा,
‘‘यह सिर्फ एक भवन नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है. यह विश्व को भारत के दृढ़संकल्प का संदेश देता है. हमारे लोकतंत्र का मंदिर है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘नया संसद भवन योजना को यथार्थ से, नीति को निर्माण से और इच्छाशक्ति को क्रियाशक्ति से और संकल्प को सिद्धि से जोड़ने वाली अहम कड़ी साबित होगा. यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का नया माध्यम बनेगा. यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की विकास यात्रा के कुछ पल अमर हो जाते हैं और आज भी ऐसा ही एक दिन है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT