UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. सूबे में अब फिर से कोरोना के मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के मामले बढ़ने से प्रदेश सरकार सचेत हो गई है. प्रदेश की डीजी (हेल्थ) लिली सिंह ने हर दिन 50 हजार कोविड सैंपल की जांच के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही हर अस्पताल में बेड रिजर्व करने के भी आदेश दिए हैं, जिससे समय पर इलाज किया जा सके.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए, जिससे प्रदेश में इसकी संख्या बढ़कर 134 हो गई. वहीं, शुक्रवार को अकेले लखनऊ में कोरोना के 4 नए मरीज आए, यहां अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.
प्रदेश की डीजी (हेल्थ) लिली सिंह ने कहा, “कोविड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. यूपी में सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.”
स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रहा है. वहीं, इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क लगाने की अपील भी की है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस बीच भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. अगर लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में जा भी रहे हैं, तो वे सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन और सैनिटाइजर का जरूर इस्तेमाल करें.
ADVERTISEMENT