यूपी परिवहन निगम के 16000 कर्मचारियों और अधिकारियों को 11% बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा. शासन में लंबित 11% महंगाई भत्ते के भुगतान पर प्रमुख सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग की अध्यक्षता में गठित “इम्पावर्ड कमेटी” की बैठक में ये फैसला लिया गया है. अब परिवहन निगम कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
अभी तक इन्हें 17% महंगाई भत्ता भुगतान किया जा रहा था. परिवहन निगम के कर्मचारी अभी भी राज्य कर्मचारियों से 10% कम महंगाई भत्ता प्राप्त करेंगे, क्योंकि राज्य कर्मचारियों को वर्तमान में 38% महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है.
जानकारी देते हुए यूपी रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि यह 11% महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से देय था, लेकिन प्राप्त सूचना के अनुसार इसे जनवरी 2023 से स्वीकृत किया गया है.
गिरीश चंद्र मिश्र के मुताबिक, शेष 10% महंगाई भत्ता निगम निदेशक मंडल से अनुमोदित कर 9 मार्च को भेजा जा चुका है, जिसपर भुगतान की स्वीकृति अभी प्रतीक्षित है. इस 11% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से कर्मचारियों के वेतन में ₹2500 से ₹8000 तक प्रतिमाह इजाफा होगा.
ADVERTISEMENT