Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश में जब भी बाहुबली नेताओं का जिक्र होता है, तब एकाएक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम सामने आता है. देश में भले ही राजे-रजवाड़े और रियासतों का दौर खत्म हो गया हो, लेकिन कुंडा में आज राजा भैया और उनके परिवार की ‘हुकूमत’ चलती है. दरअसल, इन दिनों राजा भैया अपनी ससुराल को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें कि यूपी की योगी सरकार बस्ती राजभवन को हेरिटेज साइट के तौर पर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. बस्ती राजभवन का राजा भैया की पत्नी से सीधा संबंध है. मगर आज हम आपको राजा भैया से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताएंगे. ये कहानी राजा भैया और उनके द्वारा जहाज उड़ाने को लेकर जुड़ी हुई है. राजा भैया ने इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल चैनल ‘दी लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फ्लाइंग का शौक है और उनके पिता व दादा-दादी पायलट थे.
ADVERTISEMENT
राजा भैया ने बताया, “फ्लाइंग का शौक हमें भी है, लेकिन आपाधापी में उतना नहीं सीख पाए. सेसना-206 हमारे पिताजी के पास था. मगर अब वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.”
क्या आप जहाज उड़ाते हैं या नहीं? इसके जवाब में राजा भैया ने कहा, “हमारे पास लाइसेंस नहीं है. मगर हम उड़ा लेते हैं. अभी सीखने के प्रोसेस में हैं. हमारे पिता जी ने भी हमें काफी सिखाया है.”
उन्होंने आगे कहा, “देखिए टू-सीटर एयरक्राफ्ट में एक पायलट होता है और एक स्टूडेंट. तो स्टूडेंट को जब तक लाइसेंस न मिल जाए, तब तक वो…फ्लाई नहीं कर सकता. सोलो उसे तब मिलता है जब वो क्वालिफाइड हो जाता है.”
राजा भैया ने बताया अपने परिवार से जुड़ा एक रिकॉर्ड
आपको जहाज उड़ाते समय डर नहीं लगता? इसपर राजा भैया ने कहा, “माइक्रोलाइट उड़ाते हैं, तो वो एक एडवेंचर स्पोर्ट है. और हर एक एडवेंचर स्पोर्ट में रिस्क फैक्टर रहता है.” उन्होंने कहा, “एक और रिकॉर्ड है, हमारे दादा जी का एयरक्रेश हुआ वो सर्वाइव कर गए, हमारे पिताजी का एयरक्रेश हुए वो सर्वाइव कर गए और हमारा भी एयरक्रेश हुआ और हम भी सर्वाइव कर गए. हमारे ख्याल से विश्व में यह पहला उदहारण होगा कि तीन पीढ़ी तक लगातार एयरक्रेश हुए और बच गए तीनों.”
क्या राजा भैया के तालाब में पालते हैं मगरमच्छ? इस लिंक को क्लिक कर जानिए
ADVERTISEMENT