CRPF के पहरे के बीच गाजीपुर में मुख्तार के करीबियों के ठिकानों पर चल रही ED की छापेमारी

विनय कुमार सिंह

• 05:23 AM • 18 Aug 2022

Ghazipur News: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज यानी गुरुवार को गाजीपुर में…

UPTAK
follow google news

Ghazipur News: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज यानी गुरुवार को गाजीपुर में भारी फोर्स के साथ ईडी ने मुख्तार अंसारी के परिवार और उनके करीबियों के खिलाफ 4 जगहों पर छापेमारी की है.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली इलाके के 3 जगहों में रौजा स्थित गणेश दत्त मिश्रा, टाउन हाल के सरायगली मुहल्ले में खान बस मालिक मुश्ताक खान और मिश्र बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसाई विक्रम अग्रहरी के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है.

वहीं, मोहम्मदाबाद में अफजाल अंसारी के घर भी ईडी की छापेमारी चल रही है. फिलहाल मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. बता दें कि सुबह पांच बजे से ही सीआरपीएफ की फोर्स के साथ सभी के घरों के बाहर घेरा बंदी कर ईडी के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जा रही है.

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त

    follow whatsapp