UP Crime News: गौतमबुद्ध नगर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक निजी अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर अस्पताल कर्मी ने एक युवती को अपने जाल में फंसाया तथा अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने ये बताया
यूपी क्राइम समाचार: पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने कासना थाने में शिकायत की है कि उसकी मुलाकात निजी अस्पताल में काम करने वाले नीलू भाटी से हुई. नीलू भाटी ने युवती से कहा कि वह उसकी नौकरी अस्पताल में लगवा देगा. उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार कुछ दिन पहले नीलू भाटी ने नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 10 हजार रुपए ले लिए.