गाजीपुर: चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, 6 लोगों की मौत

यूपी तक

• 07:47 AM • 02 Nov 2021

गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर-भरौली मार्ग स्थित अहरौली चट्टी पर 2 नवंबर को एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में…

UPTAK
follow google news

गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर-भरौली मार्ग स्थित अहरौली चट्टी पर 2 नवंबर को एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया. इस ट्रक ने वहां तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोगों को रौंद दिया, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में लोगों ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू कर दिया, जिसमें मौके पर 4 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य घायलों को नजदीकी सीएचसी मुहम्मदाबाद लाया गया. जहां पर दो की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में लाते समय दो घायलों की भी मौत हो गई.

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गाजीपुर- भरौली मार्ग को जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम-एसपी भी पहुंच गए और जाम खत्म करने के लिए लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए.

घटना में मरने वालों में उमाशंकर यादव (62 वर्ष), बीरेंद्र राम (40 वर्ष), सत्येन्द्र ठाकुर (28 वर्ष), गोलू (14 वर्ष), श्याम बिहारी कुशवाहा (40 वर्ष), चन्द्रमोहन राय (34 वर्ष) शामिल हैं.

जिला अस्पताल में मौजूद मृतक श्याम बिहारी कुशवाहा के साले रविंद्र कुशवाहा ने बताया कि घटना काफी दर्दनाक थी. सुबह अहरौली गांव के चट्टी पर दर्जनों की संख्या में चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे कि उसी वक्त बेकाबू ट्रक दुकान के अंदर घुस गया.

इस बीच, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में लोगों की मौत पर ‘गहरा शोक’ व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

(इनपुट्स: विनय कुमार सिंह)

कुशीनगर: मारुति और ट्रैक्टर की भिड़ंत, सगाई समारोह से लौट रहे थे लोग, पांच की दर्दनाक मौत

    follow whatsapp