Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा ऐसा कांड कर रहे थे कि अब उनकी ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है. दारोगा बाबू ने अपनी हरकतों से जहां अपना भविष्य तो खराब किया ही है तो वहीं खाकी को भी दागदार कर दिया है. जानिए आखिर दारोगा बाबू ने क्या कारनामा किया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल गोरखपुर पुलिस का दारोगा अपने साथी संग गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. उसके और उसके साथी के पास से गोरखपुर की शाहपुर पुलिस ने 33 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया है. जांच में सामने आया है कि दारोगा अपने साथी संग नेपाल से चरस मंगाता था और उसे यहां तस्करों को सप्लाई कर देता था. पकड़े गए दारोगा का नाम रविंद्र कुमार शुक्ला है. वह लखनऊ का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि दारोगा फिलहाल समन सेल में तैनात था.
अपने ही दारोगा को देख पुलिस भी चौंकी
इस पूरे मामले पर शाहपुर इंस्पेकर शशि भूषण राय ने बताया, पुलिस गश्त पर थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गैंग गांजा की सप्लाई करने नक्को बाबा शाह की मजार से होते हुए असुरान की तरफ जाने वाला है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी शुरू कर दी. तभी एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को आते देख. जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगे. मगर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया.
जब चेक किया गया तो आरोपियों की स्कूटी के आगे एक अटैची रखी थी. जबकि, पीछे बैठे शख्स ने पिट्ठू बैग ले रखा था. पुलिस ने जब अटैची और बैग की तलाशी ली, तो उसमें चरस मिला. पुलिस ने गांजा अपने कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
स्कूटी के पीछे बैठा था दारोगा
मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूटी चला रहे आरोपी की पहचान तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड कॉलोनी में रहने वाले कुलवीर सिंह के तौर पर हुई है तो वहीं पीछे बैठे आरोपी की पहचान लखनऊ के ओमनगर आलमबाग के रहने वाले रविंद्र कुमार शुक्ला के रुप में हुई है. दारोगा के बैग से 10.490 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.
दारोगा ने पूछताछ में ये सब बताया
पूछताछ के दौरान दारोगा रविंद्र शुक्ला ने पुलिस को बताया की वह यूपी पुलिस में दारोगा है और अभी गोरखपुर पुलिस के समन सेल में तैनात है. इससे पहले वो महाराजगंज जिले में भी तैनात रहा है.
ADVERTISEMENT