Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अनोखे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी छात्रों ने “बटुक भेष धारी” धोती, कुर्ता पहन कर मैच खेला. खास बात यह भी थी कि इस दौरान मैच की कमेंट्री भी संस्कृत भाषा में की गई. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस अलग तरह के मैच का उद्घाटन खुद जिलाधिकारी ने फीता काट कर किया, जिसमे एसपी सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ बड़ी तादाद में दर्शक भी मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
धोती-कुर्ता पहने खेला क्रिकेट मैच
बता दें कि धोती-कुर्ता पहन कर बटुक भेष में युवा छात्रों ने क्रिकेट खेला. इस मैच में अंपायर ने भी धोती-कुर्ता पहना और फिल्ड में खड़ा रहा. यहां तक की कमेंट्री कर रहे लोग भी धोती-कुर्ते पहन संस्कृत भाषा में कमेंट्री करते नजर आए.
बता दें कि चौके, छक्के लगाते धोती- कुर्ते पहने इन सभी क्रिकेट खिलाड़ियों ने दर्शकों का भी मन मोह लिया. बड़ी संख्या में दर्शक इस मैच को देखने पहुंचे. दर्शकों का कहना है की ऐसे क्रिकेट मैच के आयोजन हर जिले में होने चाहिए.
डीएम और एसपी ने भी की बल्लेबाजी
बता दें कि इस दौरान हमीरपुर के जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण त्रिपाठी और एसपी शुभम पटेल ने भी बल्लेबाजी में हाथ अजमाया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. इस रोमांचक मैच में धोती-कुर्ते वाली हमीरपुर जिले की टीम ने जालौन जिले की टीम को सात विकेट से हरा कर मैच जीत लिया. विजेता टीम को डीएम, एसपी ने मैडल और प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया.
इस पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण त्रिपाठी ने कहा कि हमीरपुर के राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस अनोखे मैच में हमीरपुर और जालौन जिलों के दो संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया था, जिसमे रंगीन धोती-कुर्ते में हमीरपुर और सफेद धोती-कुर्ते में जालौन जिले के छात्रों की टीमों ने भाग लिया. दोनो टीमों ने मैदान में जम कर चौके-छक्के लगाए और यह साबित कर दिया की क्रिकेट खेलने में धोती-कुर्ता बाधक नहीं है.
ADVERTISEMENT