हमीरपुर: खेत में पड़ी मिली अजीबोगरीब डिवाइस, इसमें जल रही लाल बत्ती और लगा है लंबा तार

नाहिद अंसारी

• 10:41 AM • 16 Feb 2023

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां कुछ ग्रामीणों को एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस…

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां कुछ ग्रामीणों को एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खेत में पड़ी हुई मिली है. इस डिवाइस में रेड लाइट जल रही है और लंबी सी केबल लगी है. किसी ग्रामीण ने इस डिवाइस का वीडियो बना कर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो गया है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. अंजान डिवाइस मिलने से ग्रामीणों में दहशत है.

यह भी पढ़ें...

विस्तार से जानिए पूरा मामला

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने का यह मामला मझगांव थाना क्षेत्र के मलेहटा गांव का है. यहां बीती रात एक वृद्ध किसान ने खेत में एक डिवाइस पड़ी देखी, जिसमें लंबी सी केबल लगी थी और रेड लाइट जल रही थी. किसान ने मोबाइल उपकरण समझ कर इसे उठा लिया और घर ले गया. जहां से किसान के बेटे रामबाबू कुशवाहा ने डिवाइस का वीडियो बना कर सोशल पर पर शेयर कर दिया, जो अब खूब वायरल है.

वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में रामबाबू कुशवाहा बता रहा हैं कि इसमें कोरियन लेंगवेज लिखी है. डिवाइस मिलने की सूचना पर मझगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया की प्रथम दृष्टया यह डिवाइस मौसम का मिजाज बनाने वाली लग रही है. फिर भी इसे कब्जे में लेकर जांच के लिए भिजवाया जा रहा है.

    follow whatsapp