UP के कई इलाकों में भारी बारिश, CM योगी का बाराबंकी दौरा स्थगित

यूपी तक

• 07:23 AM • 16 Sep 2021

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में भारी बारिश हुई है. इसके अलावा गाजियाबाद और नोएडा समेत प्रदेश के और भी हिस्सों…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में भारी बारिश हुई है. इसके अलावा गाजियाबाद और नोएडा समेत प्रदेश के और भी हिस्सों में गुरुवार, 16 सितंबर की सुबह बारिश हुई है. इस बीच भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार का बाराबंकी का दौरा स्थगित हो गया है, जल्द ही इस दौरे की अगली तारीख घोषित की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

16 सितंबर को बाराबंकी में सीएम योगी की 2 जनसभाएं होनी थीं. यहां उन्हें करोड़ों रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास भी करना था. जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली थीं, लेकिन बारिश ने सब बर्बाद कर दिया.

यहां सड़कों, हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर पानी भरा हुआ है, कुर्सियां बिखरी पड़ी हैं.

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा था कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में 16 सितंबर तक ज्यादा बारिश होने और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.

आईएमडी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर को छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई थी.

(कुमार अभिषेक और सैय्यद रेहान मुस्तफा के इनपुट्स समेत)

राहुल गांधी ने लक्ष्मी-दुर्गा-सरस्वती पर बीजेपी को घेरा, CM योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब

    follow whatsapp