आजम का ‘किला ध्वस्त’ करने वाले IAS आंजनेय कुमार का यूपी में एक साल और बढ़ा कार्यकाल

संतोष शर्मा

19 Feb 2023 (अपडेटेड: 19 Feb 2023, 03:57 AM)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की सिफारिश पर आईएएस आंजनेय कुमार (IAS Anjaneya Kumar) का प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 1 साल के…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की सिफारिश पर आईएएस आंजनेय कुमार (IAS Anjaneya Kumar) का प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि आईएएस आंजनेय कुमार ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे आजम खान (Azam Khan) का किला उखाड़ने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी. रामपुर में जिलाधिकारी रहते ही आईएएस आंजनेय कुमार ने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी. बता दें कि फरवरी 2019 में आंजनेय कुमार को रामपुर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया था.

यह भी पढ़ें...

8 सालों से यूपी में तैनात है सिक्किम कैडर के आईएएस

बता दें कि आईएएस आंजनेय कुमार सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह पिछले 8 सालों से उत्तर प्रदेश में ही तैनात हैं. यहां उन्होंने आजम खान के खिलाफ जमकर एक्शन लिए थे और आजम खान पर कार्रवाई की थी.

अब योगी सरकार की सिफारिश पर आईएएस आंजनेय कुमार का प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 1 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है. बता दें कि अब वह 14 फरवरी 2024 तक यूपी में तैनात रहेंगे.

आजम और उनके बेटे के खिलाफ एक्शन में रही अहम भूमिका

बता दें कि चाहे जौहर विश्वविद्यालय में जमीन हड़पने का मामला हो या आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द होने का मामला हो, ये कार्रवाइयां आईएएस आंजनेय सिंह  के कार्यकाल के दौरान ही हुई. माना जाता है कि आजम परिवार का किला उखाड़ने में आईएएस आंजनेय सिंह ने अहम रोल निभाया है.

    follow whatsapp