केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra teni) और उनके बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) के लिए आज यानी सोमवार का दिन अहम रहने वाला है. आपको बता दें कि अजय मिश्र टेनी के खिलाफ 22 साल पुराने प्रभात हत्याकांड मामले में सुनवाई होनी है, तो वहीं लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) के आरोपी आशीष की जमानत अर्जी पर भी सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, अजय मिश्रा से जुड़े प्रभात मर्डर केस (Prabhat Gupta Murder Case) में जस्टिस रमेश सिन्हा और सरोज यादव की डबल बेंच सुनवाई करेगी. वहीं जस्टिस कृष्ण पहल की बेंच में मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत पर सुनवाई होगी.
तिकुनिया कांड में 4 किसान समेत 8 लोगों की हुई थी मौत
उल्लेखनीय है कि पिछले साल तीन अक्टूबर को तिकुनिया क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अजय मिश्रा के पैतृक गांव की यात्रा के खिलाफ किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब चार आंदोलनकारी किसानों को कारों के काफिले से कथित तौर पर कुचल दिया गया था. बाद की हिंसा में दो भाजपा कार्यकर्ता, चालक और एक पत्रकार सहित चार अन्य मारे गए. आशीष मिश्रा को बाद में वहां हुई हिंसा में चार किसानों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
क्या था लखीमपुर का प्रभात गुप्ता मर्डर केस और क्या है इस हत्याकांड से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का कनेक्शन?
8 जुलाई साल 2000 को लखीमपुर के तिकुनिया थाना क्षेत्र के बनवीरपुर गांव में हुई प्रभात गुप्ता की हत्या में पीड़ित परिवार को आज भी फैसले का इंतजार है. तिकुनिया में दिन में लगभग 3.30 बजे हुए प्रभात गुप्ता मर्डर केस में पिता संतोष गुप्ता ने मौजूदा समय में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ शशि भूषण, राकेश डालू और सुभाष मामा को हत्या में नामजद आरोपी बनाया. आरोप लगाया गया कि प्रभात गुप्ता को दिन दहाड़े बीच रास्ते में पहली गोली अजय मिश्रा ने उसकी कनपटी पर मारी और दूसरी गोली सुभाष मामा ने प्रभात के सीने में मारी थी, जिसके बाद प्रभात गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई.
इस केस की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें.
ओवैसी ने पूछा टेनी के घर कब चलेगा बुल्डोजर, तो अजय मिश्र बोले- क्या वो सरकार या कोर्ट हैं
ADVERTISEMENT