Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि उसी की पत्नी और बेटी पर लगा है. आरोप यह भी है कि मृतक युवक अपनी ही बेटी के साथ दरिंदगी करना चाहता था. इसी दौरान उसकी हत्या हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, रात में हुई इस घटना के बाद भी मां-बेटी ने इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी और वह पूरी रात शव के पास ही लेटे रहे. सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल ये हैरान कर देने वाला मामला झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां एक शख्स मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक को शराब पीने की आदत थी.
आरोपी पत्नी के मुताबिक, वह शराब के नशे में अक्सर उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता था, जिससे वह काफी परेशान रहती थी. आरोपी पत्नी के अनुसार, रात को वह शराब के नशे में घर आया और गाली गलौज करने लगा. इस दौरान वह अपनी बेटी के कपड़े भी फाड़ने लगा. वह उसके साथ बदतमीजी करने लगा.
और कर दी हत्या
आरोपी पत्नी के मुताबिक, उसकी इस हरकत का विरोध बेटी और वह करने लगी तो वह लाठी उठाकर उन पर हमला करने लगा. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पत्नी ने कहा है कि अपना और बेटी का बचाव करने के दौरान ही लाठी की छीना झपटी की गई और इसी दौरान लाठी लगने से उसकी मौत हो गई.
रात भर शव के पास लेटे रहे मां-बेटी
हैरानी की बात यह भी है कि पति की मौत के बाद पत्नी और बेटी शव के पास ही रात भर लेटे रहे और किसी को इस घटना के बारे में खबर तक नहीं दी. बताया जा रहा है कि सुबह तक मां-बेटी शव के पास ही लेटे रहे. सुबह जब घटना की जानकारी मृतक की मां और क्षेत्रवासियों को हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि इस मामले में मृतक युवक की मां ने पुलिस में प्रार्थना पत्र दिया है. मृतक की मां ने आऱोप लगाया है कि मेरे बेटे की हत्या मेरी बहु और पोती ने लाठी डंडो से पीट-पीट कर की है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT