उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत गुरुवार को वोटिंग हुई. निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कानपुर में भी मतदान हुआ.
ADVERTISEMENT
कानपुर के बिल्हौर नगर पालिका में मतदान के बाद कई बूथों की मत पेटियों में केमिकल डालने का मामला सामने आया है. घटना के दौरान बीजेपी प्रत्याशी कौशल कुमार अवस्थी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे.
कांग्रेस समेत कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी प्रत्याशी पर मत पेटियों में केमिकल डालने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
एडीसीपी लाखन सिंह यादव ने बताया कि इस्लामिया स्कूल की पोलिंग के बूथ समेत तीन बूथों पर मत पेटियों में कुछ डालने की शिकायत मिली है. इस मामले में सीसीटीवी देखकर जो भी आरोपी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं कानपुर के डीएम श्री विशाख ने कहा,
“मैंने इस मामले में पोलिंग स्टेशन के पीठासीन अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ-साथ जिन-जिन बूथों के मत पेटियों के बारे में शिकायत मिली है. उनके लिए मैंने चुनाव आयोग से रिपोलिंग की अनुमति मांगी है.”
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर वरुणा कठेरिया का सीधा आरोप है कि बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने यह काम किया है. उनके साथ बीजेपी विधायक भी थे. प्रशासन जांच करके कार्यवाही करे.
ADVERTISEMENT