Swara Bhasker News: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने साल 2023 के फरवरी महीने में समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी से शादी रचाई थी. स्वरा और फहद की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब फिर एक बार स्वरा चर्चाओं में आ गई हैं. इस बार उनकी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी को लेकर कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं. ट्विटर पर न्यूज 24 के नाम से किया गया एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सामने आया है. इसमें दावा किया गया है कि ‘स्वरा भास्कर के पति ने उनकी प्रेग्नेंसी की खबर को कन्फर्म किया है और वह जुलाई महीने में मां बन सकती हैं.’ वहीं, दूसरी तरफ अयोध्या के महंत राजू दास ने स्वरा की डिलीवरी को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया है. खबर में आगे जानिए कि स्वरा और फहाद को लेकर किए जा रहे इन दावों का सच क्या है.
ADVERTISEMENT
न्यूज 24 कथित ट्वीट में क्या कहा गया है?
न्यूज 24 के कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है, “स्वरा भास्कर हुई प्रेग्नेंट, शौहर फवाद अहमद ने किया कन्फर्म, जुलाई में हो सकती है डिलवरी, इस मशहूर हीरोइन ने फरवरी में ही किया था अपने से 8 साल छोटे फवाद से निकाह.” आपको बता दें कि स्क्रीनशॉट में डेट 28 मई जबकि समय 4:47 मिनट है.
महंत राजू दास ने कही ये विवादित बात
अयोध्या के महंत राजू दास ने एक ट्वीट किया है, जिसमें स्वरा की डिलीवरी का दावा किया गया है. इस ट्वीट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है.
क्या है सच?
वायरल स्क्रीनशॉट सामने आने के बाद यूपी तक की टीम ने न्यूज 24 के ट्विटर हेंडल पर जाकर इसकी सत्यता जाननी चाही. यहां हमें ऐसा कोई भी ट्वीट देखने को नहीं मिला जहां स्वरा के प्रेग्नेंसी की बात हुई हो. इसके उलट न्यूज 24 ने एक ट्वीट किया है जिसमें वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट को फेक बताया गया है. वहीं, इसके अलावा हमने इस खबर को अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में खंगालने की कोशिश की, वहां भी इस प्रकार की कोई खबर नहीं मिली. इसके चलते यह कहा जा सकता है कि स्वरा की प्रेग्नेंसी के संबंधित ट्वीट जो वायरल हो रहे हैं, वो फेक हैं.
यहां पर यह बात भी साफ कर दिए जाने की जरूरत है कि स्वरा और फवाद की प्रेगनेंसी और बच्चे प्लान करने का फैसला उनका निजी फैसला है. उनकी इस निजता का सम्मान किया जाना चाहिए.
ADVERTISEMENT