Mathura News: मथुरा जिले के सौंख कस्बे में गृह क्लेश के चलते एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी खा लिया. इसके बाद उपचार के दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
सौंख पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि थाना मगोर्रा के गांव आजल के निवासी उदयवीर सिंह की पत्नी नीरज देवी (35) ने गृह क्लेश के चलते सोमवार देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले उसने अपनी बेटी ज्योति और गुंजन को भी खांसी व बुखार की दवा बताकर जहर खिला दिया था, लेकिन उसकी तीसरी बेटी जिया ने ऐसी किसी भी दवा को खाने से मना कर दिया.
उन्होंने बताया कि एक घंटे बाद जब मां व दोनों बेटियों को उल्टियां होने लगीं, तो परिजन को लगा कि उन सभी की तबीयत खराब हो गई है. परिजन ने मां सहित दोनों बेटियों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया.