Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत गंभीर बनी हुई है. सपा संरक्षक का गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच अस्पताल ने ‘नेताजी’ के स्वास्थ्य संबंधी एक अपडेट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता के अनुसार, “मुलायम सिंह यादव की हालत आज काफी गंभीर बनी हुई है. जीवन रक्षक दवाओं के जरिए उनका इलाज विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा अस्पताल के आईसीयू में किया जा रहा है.”
गौरतलब है कि यादव (82) को पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अस्पताल का दौरा किया और सिंह का कुशलक्षेम जाना.
सिंह ने ट्वीट कर कहा था, “गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल जाकर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत और कुशल क्षेम की चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हों.”
मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए सपा नेताओं ने की किडनी की पेशकश, अखिलेश को दी जानकारी
ADVERTISEMENT