उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के लिए बुक मंडप को अचानक कैंसिल कर दिया गया. आरोप है कि मंडप मैनेजर को जब पता चला कि शादी के लिए मंडप की बुकिंग करने वाले वाल्मीकि (दलित) जाति के हैं तो उसने बुकिंग कैंसिल कर दी.
ADVERTISEMENT
मंडप मैनेजर पर ये भी आरोप है कि उसने शादी का आयोजन कहीं और करने की बात कही और बुकिंग अमाउंट वापस लेकर जाने को कहा. यह सुन वाल्मीकि समाज के लोग भड़क गए और वे एसएसपी ऑफिस पहुंचे. वाल्मीकि समाज के लोगों ने मंडप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के अल्लीपुर गांव का है. जहां के रहने वाले जयदीप नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं. 9 अप्रैल को जयदीप की बहन पिंकी की शादी होनी है. शादी के कार्यक्रम के लिए जयदीप ने मेरठ के हापुड़ रोड पर गोल्डन फार्म हाउस विवाह मंडप बुक कराया था, जिसके लिए उसने 10 हजार रुपये एडवांस भी दिए थे.
आरोप है कि बुधवार शाम को जयदीप पर गोल्डन फार्म हाउस के मैनेजर रईस का फोन आया और उसने वाल्मीकि जाति होने का हवाला देते हुए बुकिंग कैंसिल कर दी और दूसरी जगह शादी का आयोजन करने को बोला. जिसको सुनकर जयदीप के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
उसका कहना है कि 2 दिन के अंदर वह दूसरे मंडप की कहां से व्यवस्था करेगा. जिसके बाद उसने इस मामले को अपने समाज के लोगों में रखा और गुरुवार को काफी लोग इकट्ठा होकर मेरठ के एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे. वहां पर लोगों ने मंडप के संचालक पर कार्रवाई करने और उसी मंडप में शादी कराने की मांग की है.
एसएसपी से की शिकायत
इस मामले में एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे बीजेपी पार्षद केसी मनोठिया ने बताया कि एक महीना पहले शादी के लिए लोहिया नगर में मंडप बुक किया गया था. 9 तारीख की शादी है और जब उसको पता लगा कि वाल्मीकि है तो उसने प्रोग्राम करने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि शादी मंडप के मैनेजर का कहना है कि अगर उसको पहले पता होता की वाल्मीकि हैं तो वह मंडप ही बुक नहीं करता.
बीजेपी पार्षद ने कहा कि कप्तान साहब ने हमसे कहा है कि हम मंडप वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे. शादी उसी मंडप में होगी चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े.
ADVERTISEMENT