Kanpur Dehat Incident: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में ‘यूपी में का बा’ गाकर खूब सुर्खियां बटोरने वालीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अब एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, कानपुर देहात के थाना रूरा के मड़ौली गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. इस दुखद घटना के चलते सूबे की राजनीति गर्म हो गई और विपक्षी पार्टियों ने सत्ताधारी भाजपा पर जमकर हमला बोला. वहीं, अब इस मुद्दे पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से ‘यूपी में का बा’ गाकर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
क्या हैं नेहा के लेटेस्ट गाने के बोल?
नेहा सिंह राठौर के लेटेस्ट गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, “बाबा के दरबार बा, ठहत घरवार बा, माई-बेटी के आग में झोकत यूपी सरकारवा. का बा, यूपी में का बा. अरे बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाजबा…का बा, यूपी में का बा.”
नेहा के लेटेस्ट गाने को सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
https://twitter.com/nehafolksinger/status/1626209442420379654?s=48&t=E_wvsfLOUZrokiUElosTig
गौरतलब है कि सोमवार शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी.
कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत को दुखद करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच कर ही रहा है, साथ ही, मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए गए हैं. सीएम ने ट्वीट कर कहा था, ”कानपुर की घटना दुखद है. इसके लिए एसआईटी काम कर रही है. हमने मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं.”
ADVERTISEMENT