शेयर बाजार के ‘BIG BUll’ राकेश झुनझुनवाला का निधन, CM योगी ने जताया शोक

यूपी तक

• 05:19 AM • 14 Aug 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (62) के निधन पर शोक व्यक्त किया. सीएम योगी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (62) के निधन पर शोक व्यक्त किया. सीएम योगी ने कहा कि प्रख्यात उद्योगपति झुनझुनवाला का निधन अत्यंत दुःखद है. आपको बता दें कि झुनझुनवाला का रविवार सुबह मुंबई में निधन हो गया.

यह भी पढ़ें...

सीएम ने ट्वीट कर कहा,

“प्रख्यात उद्योगपति श्री राकेश झुनझुनवाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”

योगी आदित्यनाथ

आपको बता दें कि झुनझुनवाला का जन्म जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था. सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को कारोबारी जगत में ‘बिग बुल’ के नाम से भी जाना जाता था. हाल ही में उन्होंने अकासा एयरलाइन की शुरुआत कर सबसे सस्ते हवाई सफर का वादा किया था.

देश के लिए बलिदान देने की जरूरत पड़ी, तो जवानों ने कभी संकोच नहीं किया: CM योगी

    follow whatsapp