Rakesh Tikait News: एक अज्ञात व्यक्ति ने किसान आंदोलन से खुद को असम्बद्ध न करने पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत और उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भौरा कलां थाने की पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताई ये बात
थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन करके धमकी दी है कि अगर राकेश टिकैत किसान आंदोलन से खुद को अलग नहीं करते हैं तो उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ा दिया जाएगा. राकेश और नरेश टिकैत भाई हैं. एसएचओ ने कहा, “हम फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है.”