मस्जिदों के पास लगे स्ट्रीट लाइट: अशफाक सैफी
उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के प्रेसिडेंट ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में यह भी मांग की है कि ‘राज्य के शहरों में जहां कहीं भी मस्जिद मौजूद है, वहां पर स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था की जाए. ताकि नमाजियों को रात में किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो. वहीं, रमजान की प्रत्येक रात्रि में तरावीह की नमाज अदा की जाती है और इस दौरान काफी भीड़ रहती है. उधर ईद के दिन ईदगाहों और मस्जिदों में भी काफी भीड़ उमड़ कर आती है. तो ऐसे में मस्जिदों और ईदगाहों के आस पास पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करवाए जाएं.’
ADVERTISEMENT
लाउडस्पीकर को लेकर की गई ये मांग
अशफाक सैफी ने मुख्य सचिव को लिखे लेटर में यह भी लिखा है कि ‘कई जिलों से अल्पसंख्यक आयोग के पास शिकायतें आ रही हैं कि नमाज कोर्ट द्वारा निर्धारित लाउडस्पीकर की आवाज के मानक के हिसाब से ही अदा की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को उतार रही है. जबकि उन मस्जिदों पर जो लाउडस्पीकर लगे हैं, वे कोर्ट द्वारा निर्धारित डेसिबल के मानक पर ही संचालित किए जा रहे हैं. जिन मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर मानक के अनुसार संचालित किए जा रहे हैं, उन्हें ना उतरवाया जाए.’
ADVERTISEMENT