समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को पार्टी विधायक पल्लवी पटेल की नजरबंदी को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप करार दिया.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ”विपक्ष की एक माननीय महिला विधायक डॉ. पल्लवी पटेल जी को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नजर बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है.”
इसी ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि ”कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी.”
ये भी पढ़ें- कौशांबी: अमित शाह के दौरे के बीच सपा विधायक पल्लवी पटेल पर बड़ा एक्शन, हाउस अरेस्ट
पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता और अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल की बेटी हैं. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पराजित किया था.
पल्लवी पटेल ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें सिराथू में उनके पार्टी कार्यालय में नजरबंद कर दिया गया और कौशांबी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने की अनुमति नहीं दी गई.
हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक (कौशांबी) समर बहादुर ने पटेल द्वारा किए गए दावों को खारिज कर दिया.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से नौ अप्रैल तक चलने वाले कौशांबी महोत्सव की शुरुआत करने गए थे.
ADVERTISEMENT