बीजेपी ओबीसी की दुश्मन है, जातीय जनगणना क्यों नहीं कराना चाहती: अखिलेश यादव

यूपी तक

01 Apr 2023 (अपडेटेड: 01 Apr 2023, 02:18 PM)

कानपुर दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी सरकार…

UPTAK
follow google news

कानपुर दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने कहा कि व्यापारियों पर जाति धर्म देखकर छापे मारे जाते हैं. सरकार के जिस विभाग को व्यापारियों की मदद करनी चाहिए वहीं परेशान कर रहा है. व्यापारी पहले से ही जीएसटी और नोटबंदी से परेशानी में है. ऊपर से ये सरकार छापे मार कर व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही है.

जातीय जनगणना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना होने से ही सभी जातियों को सामाजिक न्याय मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना हो और सभी जातियों में उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले. बीजेपी ओबीसी की दुश्मन है, जो रामराज्य की बात कर रहे हैं वह जातीय जनगणना क्यों नहीं कराना चाहते हैं?

पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, अखिलेश ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है. हर चीज के दाम बढ़ गए हैं. जनता परेशान है. बिजली के गलत बिल आ रहे हैं. भाजपा सरकार ने शहरों में न सफाई का कोई इंतजाम किया और न ही कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था की है. केन्द्र और प्रदेश सरकार से जो सफाई के लिए बजट आया उसका भाजपा के लोगों ने क्या किया? शहरों में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और बिजली का बिल महंगा देना पड़ रहा है. शहरों में भाजपाई तालाबों पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी पर झूठे आंकड़े देती है. झूठ बोलती है. भाजपा महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करना चाहती है. पिछले इन्वेस्टर समिट में सरकार ने जो दावा किया था वह जमीन पर नहीं उतरा. किसी को रोजगार नहीं मिला.

सपा चीफ ने कहा कि जनता दुःखी है. लोकसभा में बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा. भाजपा उत्तर प्रदेश में हारकर जाएगी. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार अन्याय कर रही है. बुल्डोजर से कानपुर देहात में मां-बेटी की जान चली गई. कानपुर में ही पुलिस ने बलवंत सिंह की हत्या कर दी. इस परिवार को न्याय नहीं मिला है.

कानपुर देहात में एक अन्य कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता सुखदेव पाल (मुन्ना पाल) की प्रतिमा के अनावरण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थायी डीजीपी नहीं है, इसीलिए पुलिस खुलेआम अन्याय और भ्रष्टाचार कर रही है. इतना बड़ा उत्तर प्रदेश है, बीजेपी यहां कार्यवाहक डीजीपी बनाती है. एक कार्यवाहक डीजीपी का कार्यकाल खत्म हुआ. अब दूसरा कार्यवाहक डीजीपी लाई है.

उन्होंने कहा कि इतनी भ्रष्ट सरकार और इतनी भ्रष्ट पुलिस और अधिकारी कभी नहीं थे. प्रदेश में जब बदलाव होगा, भाजपा के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. एक अधिकारी जिसने नोएडा में भ्रष्टाचार किया लूट मचाई, सरकार ने उसे कानपुर भेज दिया. सब रिकॉर्ड में है. समय बदलेगा तो भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी.

    follow whatsapp