उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले (Sonbhadra News) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां नशे में धुत एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह पत्नी की लाश के साथ ही सो गया.
ADVERTISEMENT
मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार चौकी के पास का मामला है.
क्या है पूरा मामला?
कोरची टोला का रहने वाला राम प्यारे भुईयां शनिवार शाम को नशे में धुत होकर घर पहुंचा. घर पर किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी ललिता देवी से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई. रामप्यारे ने पास रखे डंडे से पत्नी के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद उसे यह भी होश नहीं रहा कि उसकी पत्नी मर चुकी है और वो वहीं बगल में सो गया.
इधर, पड़ोसियों ने जब घर से चिल्लाने की आवाज सुनी तो वे वहां पहुंचे और देखा कि महिला मर चुकी है.पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या में प्रयुक्त डंडे को बरामद कर लिया और लाश को बुद्धि सामुदायिक केंद्र में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT