Noida News: नोएडा में महिला से बदसलूकी करने के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को पुलिस ने मेरठ से आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि एक समय त्यागी का रसूख इतना था कि उसे पुलिस की ओर से गनर मिले हुए थे. बता दें कि श्रीकांत त्यागी पुलिस वालों की सुरक्षा में घूमता था और खुद को बीजेपी का नेता बताता था. मगर 2 साल पहले लखनऊ में हुए विवाद के बाद श्रीकांत त्यागी से आधिकारिक तौर पर गनर हटा दिए गए थे.
ADVERTISEMENT
श्रीकांत त्यागी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक ऐसा तथाकथित बीजेपी नेता था जिसकी पैठ पुलिस से लेकर शासन के बड़े अधिकारियों तक थी. मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में एक स्थानीय व्यक्ति से हुई मारपीट के बाद साल 2018 में श्रीकांत त्यागी को एलआईयू की रिपोर्ट पर एक गनर दिया गया था. उस समय गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण थे. नवंबर 2018 में वैभव कृष्ण का तबादला हो गया और उनकी जगह उपेंद्र अग्रवाल को गाजियाबाद का नया एसएसपी बनाया गया. 2019 में श्रीकांत त्यागी को एक अनजान नंबर से धमकी भरा फोन आया, जान से मारने की धमकी मिली। बताया गया धमकी पाकिस्तान से आई थी तो उसको शासन से दो और गनर दे दिए गए थे.
जुलाई 2019 में उपेंद्र अग्रवाल के तबादले के बाद सुधीर सिंह गाजियाबाद के नए एसएसपी बने और 2019 में श्रीकांत त्यागी को एक गनर और बढ़ा दिया गया. इस तरह श्रीकांत त्यागी के पास कुल चार गनर गाजियाबाद से दिए गए थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीकांत त्यागी पहला गनर मिलने के बाद से ही गनर को बढ़ाने की जोड़-तोड़ में लग गया था. स्थानीय स्तर पर गनर बढ़ता नहीं देख श्रीकांत त्यागी अपनी पैठ के दम पर शासन से गनर बढ़ाने का आदेश करवाता था और गाजियाबाद पुलिस उस आदेश के अनुपालन में गनर बढ़ा देती थी.
फरवरी 2020 में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी का लखनऊ में एक दूसरी महिला से विवाद हुआ, मारपीट हुई. मामला गोमतीनगर थाने पहुंचा तो श्रीकांत त्यागी की करीबी महिला मित्र ने उसकी पत्नी अनु त्यागी पर भी क्रॉस एफआईआर लिखा दी. पति पत्नी और वो, के विवाद में श्रीकांत त्यागी की वजह से बीजेपी की बदनामी होने लगी तो शासन ने फरवरी 2020 को दिए सभी गनर हटा दिए.
अब महिला से बदसलूकी के मामले में श्रीकांत त्यागी शासन और पार्टी के लिए किरकिरी का सबब बन गया है लिहाजा शासन स्तर पर उन फाइलों को खंगाला जा रहा है जिनके आधार पर श्रीकांत त्यागी को 4 गनर देने के आदेश दिए गए थे।
दूसरी औरत के साथ पकड़े जाने से लेकर श्रीकांत त्यागी पर दर्ज केसों की पूरी फेहरिश्त देखें
ADVERTISEMENT