Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में कार और बाइक सवारों के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के दौरान सरेन्धी रोड पर जबरदस्त आवाज हुई, तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को घसीटते ले गई. करीब 100 मीटर तक बाइक कार में फंस कर सड़क पर घसिटती चली गई. जिस किसी ने हादसे को देखा उसकी रूह कांप गई. हादसे की सूचना मिलते ही जगनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में पुलिस ने हादसे का शिकार हुए तीनों युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
तीनों मृतक राजस्थान के रहने वाले थे
आपको बता दें कि मरने वाले तीनों लोगों की पहचान चंदन पुत्र गंगा सिंह, बाबू पुत्र नाथूराम और रामप्रकाश पुत्र लाल सिंह के रूप में हुई है. तीनों युवक रूपवास धौलपुर जिला राजस्थान के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि तीनों युवक आपस में दोस्त थे. तीनों दोस्त होली के त्योहार पर परिचित से मिलने के लिए आगरा आए थे. शाम के वक्त जगनेर थाना क्षेत्र में तीनों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची रही. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. हादसे की सूचना के बाद युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. युवकों के परिवारों के लिए होली के त्योहार की खुशियां हादसे के बाद मातम में बदल गई है.