UP बोर्ड परीक्षा 2023: टेस्ट कॉपियों का कब से होगा मूल्यांकन, यहां जानिए

पंकज श्रीवास्तव

• 03:54 AM • 02 Mar 2023

UP Board Exam 2023: यूपी बार्ड ने नकल माफियाओं पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है. उसके नतीजे सामने आ रहे है. बुधवार को…

UPTAK
follow google news

UP Board Exam 2023: यूपी बार्ड ने नकल माफियाओं पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है. उसके नतीजे सामने आ रहे है. बुधवार को अहम विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गईं. इस दौरान प्रदेश में कुल दस छद्म परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. सभी के खिलाफ एफआईआर हुई है. सभी को जेल भेजा जा रहा है. प्रथम पाली अंग्रेजी की परीक्षा में सवा दो लाख परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे, तो दूसरी पाली इंटर भौतिकी विज्ञान में डेढ़ लाख परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे.

यह भी पढ़ें...

विस्तार से जानिए पूरी खबर

बुधवार को हाईस्कूल एवं इंटर के अहम विषयों की परीक्षा थी. यूपी बोर्ड की व्यूरचना के आगे नकल माफियाओं के हौसले पस्त रहे. प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों में सात और इंटर की भौतिक विज्ञान परीक्षा में तीन ‘मुन्नाभाई’ पकड़े गए. इनमें आजमगढ़ में तीन, मैनपुरी, देवरिया, बलिया में एक-एक छद्म परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं, इंटर भौतिक विज्ञान में बलिया, फिरोजाबाद और सिद्धार्थ नगर में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ गया. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भर में परीक्षाएं अच्छे माहौल में हो रही हैं. परीक्षाएं शासन की मंशा के अनुरूप शुचितापूर्ण तरीके से संपादित हो रही हैं, जहां से कोई सूचना मिलती है उसको तत्काल जिले के शिक्षाधिकारियों को बताया जा रहा है और त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

हाईस्कूल की प्रथम पाली की अंग्रेजी की परीक्षा में 9 फीसद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे. इस परीक्षा में 2977,625 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. पर 2,22,145 अनुपस्थित रहे. परीक्षा कुल 8753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. हालांकि पूर्व की परीक्षाओं में काफी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान गैरहाजिर रहे हैं. इसी प्रकार इंटर में भी 9 फीसद ने परीक्षा नहीं दी. कुल पंजीकृत 18,33,224 में 1,45,094 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे.

सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र की चार बार निगरानी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूमों की निगरानी कई बार कराई गई है. सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनका प्रत्येक दिन निरीक्षण कराया जा रहा है. ऐसे में कुल मिलाकर 23,894 बार इन केंद्रों का निरीक्षण हो चुका है.

18 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन का काम

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू करने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश में 257 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. कॉपी जांचने के पहले परीक्षकों एवं उपप्रधान परीक्षकों का गहन प्रशिक्षण होगा. प्रशिक्षण ऑडियो और वीडियो दोनों माध्यम से दिया जाएगा. साथ ही में एक निर्देश पुस्तिका भी दी जाएगी. इस प्रकार से प्रशिक्षण की प्रक्रिया पहली बार अपनायी जा रही है. क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से शिविर लगाकर यह प्रशिक्षण होंगे. इसकी जिम्मेदारी इन कार्यालयों के अपर सचिवों को सौंपी गई है.

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया की प्रदेश में मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है. कुल 257 कॉलेजों को मूल्यांकन केंद्र के लिए चुना गया है. 18 मार्च से प्रस्तावित मूल्यांकन कार्य प्रस्तावित है. उसके पहले प्रदेश के पांचों क्षेत्रीय कार्यालय अपने परिक्षेत्र के जिलों में मूल्यांकन के पहले शिविर का आयोजन करेगा. मूल्यांकन केंद्रों में शिविर लगाकर परीक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षक का गहन प्रशिक्षण होगा.

    follow whatsapp