UP Budget 2023: मेडिकल कॉलेजों के लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा, हेल्थ इंफ्रा होगा मजबूत

यूपी तक

22 Feb 2023 (अपडेटेड: 22 Feb 2023, 08:12 AM)

Uttar Pradesh Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार आज यानी 22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर रही…

UpTak

UpTak

follow google news

Uttar Pradesh Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार आज यानी 22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट पेश किया है. इस बजट पर 25 करोड़ से अधिक यूपी वासियों की निगाहे लगी हुई हैं. बजट में योगी आदित्यनाथ सरकार ने हेल्थ यानी स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर पिटारा खोल दिया है.

यह भी पढ़ें...

जानिए हेल्थ को लेकर क्या है बजट में खास

बता दें कि बजट में प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. ‘एक जिला-एक मेडिकल कालेज’ की योजना के तहत प्रदेश के 45 जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो गया है. इसी के साथ 14 जनपदों में मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है तो वहीं 16 जनपदों में मेडिकल कालेजों की स्थापना पी.पी.पी मॉडल पर की जा रही है. बता दें कि बजट में 14 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना एवं संचालन के लिए 2491 करोड़ 39 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है.

नर्सिग कॉलेज और रिसर्च के लिए भी दिया गया फंड

यूपी बजट 2023: बता दें कि बजट में असाध्य रोगों की चिकित्सा के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. इसी के साथ बजट में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्ट की स्थापना के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. इसी के साथ स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में नर्सिंग कालेजों की स्थापना के लिए 26 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

एसबीबीएस-पीजी कॉलेज-सीटों को लेकर किया ये ऐलान

यूपी समाचार: बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश में स्थित सरकारी एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों / चिकित्सा विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस की कुल 8528 सीटें उपलब्ध हो गई हैं. इसी के साथ प्रदेश में सरकारी एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों / चिकित्सा विश्वविद्यालयों में साल 2022- 2023 में पी.जी. की कुल 2,847 सीटें हो गई हैं.

इसी के साथ साल 2022 में लगभग 300 संस्थानों में नर्सिंग-पैरामेडिकल पाठ्यक्रम प्रारम्भ हुए हैं. प्रदेश में राजकीय पैरामेडिकल कॉलेजों की संख्या 17 से बढ़ाकर 19 की गई है, जबकि निजी क्षेत्र के स्कूलों की संख्या भी 287 से बढ़ाकर 351 की गई.

ये भी जानें

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट के दौरान बताया कि टर्शियरी चिकित्सा सुविधा को मजबूत करने के लिए एस.जी. पी.जी.आई. लखनऊ के 558 बेड के इमरजेंसी मेडिसिन एंड रीनल ट्रांसप्लांट केन्द्र की स्थापना की गई है. तो वहीं एस.जी.पी.जी.आई. में लीवर ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर व एडवांस डायबिटीक सेन्टर की भी स्थापना की गई है.

    follow whatsapp