यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर दिया ये बड़ा बयान

भाषा

07 May 2023 (अपडेटेड: 07 May 2023, 12:14 PM)

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रस्ताव मिलते ही ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को कर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रस्ताव मिलते ही ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को कर मुक्त कर देगी.

यह भी पढ़ें...

नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए आए उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में फिल्म को कर मुक्त किए जाने के सवाल पर कहा, ‘‘जैसे ही प्रस्ताव आए, जरूर कर देंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी बात है. केरल स्टोरी को तो सभी को देखनी चाहिए.”

उप मुख्यमंत्री ने कहा,

“हम प्रदेश की सभी बहनों से अपील करते हैं कि उसे देखें व समझें कि भारत के एक राज्य में किस तरह से बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है.”

भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने शनिवार को ‘द केरल स्टोरी’ के एक मुफ्त शो की व्यवस्था की थी और लगभग 80 कॉलेज छात्राओं के लिए यहां एक मूवी थियेटर बुक किया था.

मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म सच पर आधारित है, इसका मकसद यह दिखाना है कि किस तरह लड़कियों को बरगलाया जाता है और फिर उनका धर्मांतरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि वह इस फिल्‍म के माध्‍यम से लड़कियों को जागरूक होने का संदेश देना चाहते हैं, ताकि वे किसी के झांसे में न आएं.

अभिजात ने शनिवार को ट्वीट किया,

‘‘लव जिहाद से बच्चियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए ‘केरल फाइल्‍स’ अवश्य देखें. आतंकवादियों व लव जिहाद का समर्थन और केरल फाइल्‍स का विरोध करने वाली पार्टियों को ही प्रतिबंधित करना चाहिए.”

गौरतलब है कि सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द केरल स्टोरी’ हिंदी भाषा में बनी फिल्म है. अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

फिल्म की कहानी केरल से कथित तौर पर गायब हुईं ‘‘लगभग 32,000 महिलाओं’’ की ‘‘खोज’’ पर आधारित है.

केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के अनुसार, फिल्म में किया गया यह दावा सरासर गलत है कि 32,000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया और उन्हें भारत और दुनिया में आतंकी मिशन में तैनात किया गया.

    follow whatsapp