यूपी: डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे के साथ मारपीट मामले में 50 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

अखिलेश कुमार

• 10:53 AM • 25 Apr 2022

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र के उदहिन खुर्द बाजार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के…

uptak

uptak

follow google news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र के उदहिन खुर्द बाजार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. 25 आरोपियों को नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के अनुसार, योगेश मौर्य के साथ सिराथू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान की गई मारपीट तथा लूट के आरोप में 50 लोगों के विरुद्ध रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि 25 नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

थानाध्यक्ष पइंसा रमेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान 24 फरवरी 2022 को थाना क्षेत्र के नारा गांव के पास अपने पिता के चुनाव प्रचार के दौरान योगेश मौर्य के साथ कई लोगों ने अभद्रता व मारपीट की थी तथा उनकी सोने की चेन भी लूट ली थी.

योगेश मौर्य की तहरीर पर 25 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रविवार को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया और मामले की विवेचना की जा रही है. उन्होंने कहा कि विवेचना के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे और वह समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल से करीब सात हजार मतों से पराजित हो गये थे.

केशव मौर्य ने छेड़ा यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र! बताया क्या है BJP और UP सरकार का प्लान

    follow whatsapp