Noida weather today: नोएडा समेत एनसीआर के आस-पास के इलाकों में बुधवार देर शाम अचानक मौसम बदल गया. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इसकी वजह से मानो गर्मी से ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी. आपको बता दें कि दोपहर से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. इस बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टर व गांवों में बिजली चली गई.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि देर शाम करीब 6:45 बजे से नोएडा में तेज बारिश शुरू हुई. बारिश के साथ तेज हवाएं भी देखने को मिलीं. इससे मौसम में अचानक ठंड का इजाफा हो गया. जैसे ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, तो बिजली विभाग ने कई जगहों पर पावर सप्लाई काट दिया. इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.
वहीं डॉक्टरों की मानें तो बारिश की वजह से आने वाले दिनों में स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार और शनिवार को भी नोएडा समेत एनसीआर में बारिश के अनुमान हैं.
ADVERTISEMENT