UP Weather News: बीते कुछ दिनों में मौसम ने जबरदस्त करवट ली है और उत्तर प्रदेश के लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि जैसी गर्मी मई और जून के महीने में पड़ती है, वैसी ही अप्रैल के शुरूआती दिनों में पड़ रही है. दिन में तेज धूप निकल रही है तो वहीं तापमान भी चढ़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले 1-2 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश (खासतौर से राजधानी दिल्ली के पास वाले जिलों) के कुछ इलाकों में तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
ADVERTISEMENT
IMD ने जारी किया इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट
IMD के अनुमान के मुताबिक, यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी और अंबेडकर नगर जैसे जिलों में हीट वेव का असर दिख सकता है. ऐसे में इन जिलों में लोगों को भीषण गर्मी महसूस हो सकती है.
IMD का अनुमान है कि हीट वेव का असर इन जिलों में 20 अप्रैल को भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुमान से साफ है कि अभी यूपी में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने जा रही है. ऐसे में लोगों को हीट वेव से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है.
ADVERTISEMENT