उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया, ”पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 2038 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 5158 है. अब तक कुल 1688058 रिकवरी हुई हैं.”
ADVERTISEMENT
इसके आगे उन्होंने बताया, ”कल प्रदेश में 192430 सैंपल की जांच की गई. अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 129395069 लोगों को पहली डोज और 75436155 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. 15-18 आयु वर्ग में अब तक 460237 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.”
इससे पहले के दो दिनों में क्या स्थिति थी?
यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने मंगलवार को बताया था कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए. वहीं उन्होंने सोमवार को 24 घंटे में 572 नए मामले सामने आने की जानकारी दी थी.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम-9 को कई निर्देश दिए हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख निर्देश ये हैं:
-
कक्षा 10वीं तक के सभी शासकीय और निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित किया जाए.
-
जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए.
-
शादी समारोह और अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो. खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए. मास्क-सैनीटाइजर की अनिवार्यता रहे.
-
रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 से प्रातः 06 बजे तक लागू किया जाए. यह व्यवस्था 06 जनवरी, गुरुवार से प्रभावी कर दी जाए.
हालांकि, सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि जब यूपी में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं, तो बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियों को लेकर कड़े कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे.
COVID: चुनाव आयोग को UP कांग्रेस का लेटर, कहा- ‘बड़ी रैलियां निरस्त की जानी चाहिए’
ADVERTISEMENT